बिहारशरीफ, नवम्बर 20 -- चंडी, एक संवाददाता। बापू हाई स्कूल के खेल मैदान में गुरुवार को निजी स्कूल की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत की गयी। कार्यक्रम की शुरुआत मार्च पास्ट और मशाल मार्च से हुई। लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से बच्चों का हौसला बढ़ाया। इसका समापन शनिवार को होगा। संत टेरेसा स्कूल प्रबंधन ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 24 स्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा। इसमें दौड़, लंबी कूद, उंची कूद, रस्साकशी, कबड्डी, खो-खो, थ्रो बॉल, फुटबॉल, बैडमिंटन, जिमनास्टिक आदि शामिल है। अलग-अलग आयु वर्ग में प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। अगले दो दिन सभी स्पर्धाओं के फाइनल मुकाबले होंगे। साथ ही पुरस्कार वितरण समारोह होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...