मेरठ, दिसम्बर 8 -- सरधना, संवाददाता। खिर्वा जलालपुर स्थित तेज पब्लिक स्कूल में सोमवार को वार्षिक खेलकूद दिवस-2025 का भव्य आयोजन किया गया। इसमें सभी कक्षाओं के छात्रों ने उत्साहपर्वूक भाग लिया और अपनी प्रतिभा दिखाई। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल प्रबंध निदेशक डॉ. टीपी सिंह, भानु डागर, स्कूल एडवाइजर सुभाष चंद नलवा ने किया। उसके बाद खेल प्रतियोगिताएं हुईं। शॉट पुट में यश तालियान, 800 मीटर रेस में कक्षा 12 की अवनी हुड्डा और कनक नेहरा प्रथम, कक्षा 11 में 800 मीटर रेस में आदित्य और पीहू प्रथम, कक्षा आठवीं की अनुष्का ने पेयर रेस में प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्कूल एडवाइजर सुभाष चंद नलवा, प्रधानाचार्य डॉ. नीतू सिंह ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। सुभाष हाउस को सभी प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ हाउस की ट्रॉफी प्रदान की ग...