बागपत, दिसम्बर 9 -- खेकड़ा। कस्बे के जैन इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाडियों ने अपनी खेल प्रतिभा का परिचय दिया। विजेताओं को सम्मानित किया गया। शुभारंभ प्रबंधक शरद जैन और अध्यक्ष नरेश जैन ने हरी झंडी दिखाकर किया। प्राथमिक वर्ग 100 मीटर दौड़ में सुहान, कैफ, अवीं, जूनियर वर्ग 100 मीटर बालक में समद, सबी, रिहान विजेता रहे। जूनियर वर्ग 100 मीटर बालिका वर्ग में स्वाति, सृष्टि, तानिया, 200 मीटर दौड़ बालक वर्ग में सबी, करण, विनीत, 200 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में पल्लवी, सृष्टि, वैष्णवी विजेता रहे। सीनियर वर्ग 100 मीटर बालक में दीपक, अयान, शशांक, सीनियर वर्ग 100 मीटर बालिका में अनुराधा, साक्षी, सानिया, 200 मीटर छात्र सीनियर वर्ग में आर्यन, दीपक, जुनैद, 200 मीटर छात्रा सीनियर वर्ग में दीपाली, प्रिया, दिविजा, सीनियर वर्ग 100 ...