बुलंदशहर, नवम्बर 16 -- एसडीएम कॉलोनी स्थित डिवाइन एजुकेशनल इंस्टिट्यूट में बाल दिवस के अवसर पर शुक्रवार को दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के चेयरमैन सी. एल. शर्मा व प्रधानाचार्य डॉ. पूनम शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर एवं मशाल जलाकर किया। इसके बाद छात्रों ने विद्यालय ध्वज, बैंड और मशाल के साथ प्रभावी मार्च-पास्ट प्रस्तुत किया।प्रधानाचार्य डॉ. पूनम शर्मा ने कहा कि खेल केवल शारीरिक विकास का माध्यम ही नहीं, बल्कि आत्मविश्वास, अनुशासन और टीम भावना का प्रतीक भी हैं।पहले दिन प्राथमिक वर्ग के लिए बैग रेस, नींबू-चम्मच रेस, रिले रेस, साइकिल रेस, खो-खो, कबड्डी सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। दूसरे दिन सीनियर वर्ग के लिए विभिन्न खेलकूद प्रतिस्पर्धाएँ कराई गईं, जिनमें विनस, मर्करी,...