शाहजहांपुर, फरवरी 19 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। गुर्री गांव स्थित संस्था इंटीग्रल विश्वविद्यालय में 13वीं वार्षिक खेलकूद के समारोह का भव्य शुभारंभ हुआ। सांस्कृतिक एवं साहित्यिक समिति के प्रमुख मोहम्मद रमज़ान ने बताया कि 18 से 20 फरवरी तक चलने वाले वार्षिक खेलकूद समारोह में क्रिकेट, वालीबाल, बैडमिंटन, टेबल-टेनिस, कैरम, साथ ही लंबी कूद एवं 100 मीटर फर्राटा दौड़ आदि की प्रतिस्पर्धाएं होंगी। 3 दिन तक चलने वाली खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह 20 फरवरी को होगा। जिसमें विजेता एवं उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा। स्पोट्र्स हेड इरफ़ान खान ने बताया कि क्रिकेट खेल कूद प्रतियोगिता के प्रथम दिन डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल की टीम ने अपनी प्रतिद्वंद्धी डिप्लोमा सिविल की टीम को 10 ओवर में 101 रन का लक्ष्य दिया। जिसे डिप्लोमा सिविल की टीम ने म...