संभल, जुलाई 31 -- डीआईओएस श्यामा कुमार की अध्यक्षता में स्पोर्ट्स फॉर स्कूल कार्यक्रम के तहत वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता को लेकर बैठक आयोजित की गई। इसमें एक अगस्त से शुरू होने वाली खेलकूद प्रतियोगिताओं की तैयारियों पर चर्चा की गई। बुधवार को हीरादेवी तोताराम कन्या इंटर कॉलेज में आयोजित बैठक में जिला क्रीड़ा सचिव चंद्रकांत ने प्रतियोगिता से संबंधित स्थान, तिथि व नियमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक अगस्त से अक्टूबर तक प्रतियोगिताएं होंगी। डीआईओएस ने सभी प्रधानचार्यों को एकेडमिक कैलेंडर के मुताबिक शिक्षण कार्य व अन्य गतिविधियां कराए जाने के निर्देश दिए। साथ ही पाठ्यक्रम को समय से पूरा कराने, उत्तर पुस्तिकाओं को गहनता से जांचने, साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल व पौधरोपण पर विशेष ध्यान देने को कहा। इस दौरान प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार, दयाशंकर, संजीव क...