लखीमपुरखीरी, नवम्बर 14 -- सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हो गई। कार्यक्रम की शुरुआत परंपरागत ध्वजारोहण से हुई, जिसके बाद विद्यालय के दलों ने अनुशासनपूर्ण मार्च-पास्ट प्रस्तुत किया। ध्वजारोहण के बाद खेल प्रतियोगिताओं की शुरुआत हुई, जिनमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मुख्य प्रतियोगिताओं में कबड्डी, रस्सा-कशी, खो-खो, म्यूजिकल चेयर और कुर्सी दौड़ जैसे रोमांचक खेल शामिल रहे, जिनमें विद्यार्थियों ने शानदार कौशल और टीम भावना का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विजय महेश्वरी उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में डॉ. रामनरेश, डॉ. रविंद्र नाथ, कोषाध्यक्ष ईश्वरदीन वर्मा एवं संस्थापक अध्यक्ष डॉ. त्रिभुवन नाथ कार्यक्रम में मौजूद रहे। पूरे आयोजन का सफल संचालन शारीरिक प्रमुख प्रमोद कुमा...