मुरादाबाद, फरवरी 7 -- गोल्डन गेट ग्लोबल स्कूल में शुक्रवार को वार्षिक खेलकूद उत्सव का आयोजन हुआ। जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर विधायक रितेश गुप्ता, डायरेक्टर राजीव गोयल, अंकुर खन्ना और प्रधानाचार्य सचिन घावरी शामिल हुए। छात्राओं ने स्वागत गीत के साथ अतिथियों का स्वागत किया। छात्र-छात्राओं ने रंगारंग नृत्य व गायन की प्रस्तुतियां भी दीं। जिसे सभी ने खूब सराहा। इसके बाद विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं जिसमें लगभग चार सौ से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...