रामपुर, नवम्बर 15 -- दयावती मोदी अकादमी में शुक्रवार को वाटिका विंग का वार्षिक क्रीड़ा समारोह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी तथा उनकी धर्मपत्नी नीलू शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभांरभ किया। स्कूल की प्रधानाचार्या डा. सुमन तोमर ने अतिथियों एवं अभिभावकों का हार्दिक स्वागत करते हुए बताया कि विद्यालय खेल और गतिविधि आधारित शिक्षा को बच्चों के समग्र विकास का आधार मानता है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल को सिर्फ खेल समझकर मत खेलिए, उसे जुनून के साथ खेलिए। हमें अपनी मेहनत और आत्मविश्वास पर पूरा विश्वास रखना चाहिए। जुनून में वह शक्ति है जो निरन्तर आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है और असफलताओं के बावजूद मुस्कुराकर फिर से प्रयास करने का सा...