रामपुर, नवम्बर 27 -- दयावती मोदी अकादमी जूनियर विंग का वार्षिक क्रीड़ा समारोह बुधवार को बड़े हर्षोल्लास और उत्साह के बीच धूमधाम से मनाया गया। खेल मैदान में बच्चों ने अपनी अद्भुत प्रतिभा और उत्साह का शानदार प्रदर्शन करते हुए मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि सीजेएम शोभित बंसल जी व अन्य अतिथियों ने गुब्बारे व कबूतर उड़ाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रधानाचार्या डा. सुमन तोमर ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सीजेएम शोभित बंसल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अच्छे संस्कार और अच्छी आदतें ही व्यक्ति के भाग्य का निर्माण करती हैं। कहा कि जीवन में आपके पास क्या है या क्या नहीं है, इससे अधिक महत्व आपकी मेहनत, लगन और सकारात्मक सोच का होता है। उन्होंने बच्चों को संदेश दिया...