रुद्रपुर, नवम्बर 14 -- रुद्रपुर। श्री गुरु नानक डिग्री कॉलेज में वार्षिक क्रीड़ा समारोह एवं वार्षिक मेले का आयोजन हुआ। वार्षिक क्रीड़ा समारोह का उद्घाटन कोषाध्यक्ष सरदार किरन सिंह विर्क ने किया। वार्षिक क्रीड़ा समारोह में सर्वाधिक स्वर्ण पदक जीतकर छात्र वर्ग में बीकॉम(ऑनर्स) प्रथम वर्ष के नीरज सिंह और छात्रा वर्ग में बीए द्वितीय वर्ष की नमृता मंडल कॉलेज चैंपियन रहे। प्राचार्या डॉ. अमिता ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों से खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की। यहां कार्यक्रम संयोजक उमेश सिंह राणा, संदीप त्रिपाठी, प्रकाश सिंह अधिकारी, मलकीत सिंह, तरुण कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...