सहारनपुर, जनवरी 29 -- देवबंद दून वैली स्कूल में वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता में 100, 200 व 400 मीटर दौड़, ब्लाइंड फोल्ड दौड़ व बाधा दौड़ आदि ने विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। स्कूल प्रांगण में आयोजित प्रतियोगिता में कक्षा छह के लड़कों की 100 मीटर दौड़ में शिवम प्रथम, नमन द्वितीय और नबील तृतीय रहे। जबकि बालिकाओं की 200 मीटर दौड़ में कक्षा 6 की असमी प्रथम, रफत द्व्तिीय और उमरा तृतीय स्थान पर रही। बाधा दौड़ में कक्षा 6 के हरवंश प्रथम, प्रत्यक्ष द्वितीय और आलोक तृतीय रहे। सातवीं कक्षा के लड़कों की 100 मीटर दौड़ में अंकुश प्रथम, मोहम्मद उजैर द्व्तिीय एवंअमन तृतीय रहे। लड़कियों की 200 मीटर दौड़ में अनन्या प्रथम, रूद्रा द्वितीय और वेदांशी तृतीय रही। ब्लाइंड फोल्ड रेस में समरा और अनन्या प्रथम, वैष्णवी और अविका द्व्तिीय जबकि अवी और वानी तृतीय रहे।...