वाराणसी, फरवरी 12 -- वाराणसी, संवाददाता। राजकीय महिला महाविद्यालय डीएलडब्ल्यू में मंगलवार को वार्षिक क्रीड़ा समारोह हुआ। इसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा दिखाई। उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. बृजकिशोर त्रिपाठी किया। ट्रैक ऐंड फील्ड प्रतियोगिताओं में बीए प्रथम वर्ष की कुमारी वंदना पाल चैंपियन बनी। उन्होंने 100 मीटर और 200 मीटर दौड़, गोला प्रक्षेप, चक्र प्रक्षेप प्रतियोगिताओं में पहला स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर दौड़ में साक्षी मिश्रा और अंतिमा पाल क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहीं। इसी प्रकार 200 मीटर की दौड़ में प्रियंका मौर्या एवं नेहा यादव ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं धीमी गति साइकिल रेस और म्यूजिकल चेयर की विजेता बीए प्रथम की छात्रा कुमारी मुस्कान रही। इस दौर...