सिद्धार्थ, नवम्बर 21 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय 33वां जनपदीय बेसिक बाल क्रीड़ा समारोह शुक्रवार को उत्साह और प्रतिस्पर्धा के माहौल के बीच संपन्न हुआ। विभिन्न खेल स्पर्धाओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए इटवा ब्लॉक ने कुल 136 अंक अर्जित कर इस वर्ष की चैंपियनशिप अपने नाम कर ली। प्रतियोगिता में शोहरतगढ़ ब्लॉक ने 120 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि 105 अंकों के साथ नौगढ़ व भनवापुर संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे। इस दौरान क्रीड़ा प्रतियोगिता की विशेष उपलब्धियों में इटवा विकास क्षेत्र की बालिका उजाला का प्रदर्शन सबसे प्रभावशाली रहा। उसने विभिन्न खेल वर्गों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर व्यक्तिगत श्रेणी का जिला चैंपियन खिताब जीता। कार्यक्रम के समापन पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शैलेश कुमार न...