हरिद्वार, फरवरी 21 -- हरिद्वार, संवाददाता। राजकीय महाविद्यालय मरगूबपुर में आयोजित वार्षिक कीड़ा प्रतियोगिताओं में दीपक तथा सानिया को चैंपियन घोषित किया गया। वालीवाल प्रतियोगिता में लुकमान की टीम को प्रथम स्थान, कबड्ड़ी में मौ. अनस की टीम को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। छात्रवर्ग की लम्बी कूद में बिलाल, अनस, नोमान और ऊंची कूद में नोमान, दीपक, आदिल प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान पर रहे। गोला फेंक में राहिल, अनस, आदिल एवं भाला फेंक में शोएब, नोमान, शाहिल और चक्का फेक में आजाद, नोमान, शोएब क्रमश: प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान पर रहे। 100 मीटर रेस में दीपक प्रथम, अनस द्वितीय, नदीम तृतीय, स्थान पर रहे। 200 मीटर में दीपक प्रथम, अकदस द्वितीय, अनस तृतीय स्थान पर रहे। छात्रा वर्ग में लम्बी कूद में सानिया प्रथम, आईशा द्वितीय, अर्शी तृतीय स्थान पर रहे...