गिरडीह, अक्टूबर 13 -- बगोदर। बगोदर प्रखंड के मुंडरो पंचायत अंतर्गत हेठटोला के ग्रामीणों की बैठक रविवार को हुई। जिसमें वार्षिक काली पूजनोत्सव मनाने पर चर्चा - परिचर्चा की गई। इसके लिए पूजा कमेटी का भी गठन किया गया। सर्वसम्मति से जगदीश प्रसाद महतो को अध्यक्ष, रघु रविदास को उपाध्यक्ष, काली महतो को सचिव, भोला महतो को कोषाध्यक्ष एवं मेघलाल कुमार को संयोजक बनाया गया। इसके अलावा हीरा महतो, रतन कुमार, टहल दास, होरिल कुमार, प्रसादी महतो, विनय महतो, दीपचंद महतो, किरण देवी, सीता देवी, बालेश्वरी देवी, मंजू देवी, गुल्ली दास, मीना देवी आदि को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया। बैठक में हर साल की तरह इस साल भी धूमधाम के साथ पूजनोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया और इसकी तैयारी में जुट जाने का निर्णय लिया गया। पूजा कमेटी के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद महतो ने बताया कि इस...