चाईबासा, अक्टूबर 4 -- चाईबासा। सदर प्रखंड अंतर्गत कातिगुटू में सबकी योजना सबका विकास अभियान तथा आदि कर्मयोगी कार्यक्रम के तहत ग्राम मुंडा सीडीयू पूर्ति की अध्यक्षता में ग्राम स्तर पर क्रियान्वित की जाने वाली सभी प्रकार की योजनाओं का वार्षिक कार्य योजना गांव का नजरी नक्शा तैयार की गयी। इस दौरान लालमुनि पूर्ति जिला परिषद, मुखिया विजय सिंह देवगम की उपस्थिति थे। ग्राम सभा में सड़क,नाली, पक्का आवास, शौचालय, सामुदायिक भवन निर्माण,स्कूल भवन व कुआं, सिंचाई नाली, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा, जलमीनार,स्ट्रीट व हाईमास्ट लाइटें,बकरी पालन एवं बकरी शेड, लाइब्रेरी, खेल जगत को बढ़ावा देना, आदि जरूरतें सरकारी योजना पंजी में अंकित किया गया। मौके प्रखंड से आर्मिया पूर्ति, रोजगार सेविका, विजय पूर्ति,नंदिनी पूर्ति ग्रामीण उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...