महाराजगंज, जून 29 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। दिग्विजय नाथ बालिका इंटर कॉलेज चौक बाजार में आगामी 1 जुलाई से शुरू होने वाले शैक्षणिक सत्र को लेकर वार्षिक कार्य योजना की बैठक हुई। महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के वरिष्ठ सदस्य एवं परिषद द्वारा संचालित सभी संस्थाओं के प्रभारी डॉ. शैलेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में छात्राओं के सर्वांगीण विकास पर जोर दिया गया। बैठक में डॉ. शैलेंद्र सिंह ने छात्राओं के व्यक्तित्व विकास और जीवन कौशल जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि पूर्व किशोरावस्था में छात्राओं पर उनके पारिवारिक संस्कारों का गहरा प्रभाव रहता है, जबकि वयस्क होते-होते उनके आहार, विचार, व्यवहार और जीवनशैली ही उनके मूल संस्कारों का निर्धारण करने लगते हैं। जीवन कौशल के अंतर्गत तीन मुख्य बिंदुओं स्वयं क...