रामगढ़, दिसम्बर 16 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। रोटरी क्लब ऑफ भुरकुंडा की बैठक मंगलवार को हुई। इसकी अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष रंजीत गुप्ता ने की, जबकि संचालन सचिव समरेंद्र साह ने किया। बैठक में सत्र 2025-26 को लेकर रांची में आयोजित होने वाले वार्षिक रोटरी कांफ्रेंस पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में बताया गया कि इस कांफ्रेंस में देश के कई नामी-गिरामी शख्सियतों का आगमन होगा। उनके विचारों को सुनने का अवसर रोटेरियनों के लिए एक खास अनुभव होगा। इसे देखते हुए भुरकुंडा रोटरी क्लब के सभी पदाधिकारी और सदस्य सपिवार कांफ्रेंस में शामिल होने पर सहमत हुए। क्लब के मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा ने बताया कि कांफ्रेंस में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, रोटेरियन शेखर मेहता, सीसीएल के सीएमडी नीलेंदु सिंह, राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश नारायण सिंह, रोटेर...