बदायूं, नवम्बर 28 -- बदायूं, संवाददाता। दिल्ली पब्लिक स्कूल में प्री-नर्सरी से कक्षा दो तक के नन्हें बच्चों के लिए वार्षिक एडवेंचर कैंप आयोजित किया गया। सुबह से ही विद्यालय परिसर बच्चों की ऊर्जा, हंसी और रोमांच से गूंज उठा। प्रशिक्षित विशेषज्ञों की देखरेख में टायर रन, बर्मा ब्रिज, बैलेंस बीम, ट्रैम्पोलिन, हॉप स्कॉच, नेट क्लाइम्बिंग, टनल पासिंग जैसी गतिविधियों ने बच्चों को सीख और आनंद का अनोखा अनुभव दिया। कैंप का उद्देश्य छोटे बच्चों में आत्मविश्वास, नई चीजे आजमाने का साहस, सामूहिक सहयोग और संतुलन कौशल विकसित करना था, जिसे बच्चों ने पूरे उत्साह से महसूस किया। गतिविधियों के दौरान शिक्षकों और प्रशिक्षित टीम ने बच्चों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा। प्रबंधक ज्योति भारती ने कहा एडवेंचर कैंप बच्चों के लिए सिर्फ खेल नहीं, बल्कि जीवन कौशल सीखने का ...