मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 15 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। डीएम सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैंकों की जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति (डीएलसीसी) की बैठक हुई। इसमें जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं जिला स्तरीय आरसेटी परामर्शदात्री समिति के कार्यों की भी समीक्षा की गई। बैठक में जिला के अग्रणी प्रबंधक (एलडीएम) दिनेश प्रसाद सिन्हा ने पिछले डीएलसीसी की बैठक में कार्रवाई की संपुष्टि का प्रस्ताव प्रस्तुत किया। इसके बाद बैंकों की दूसरी तिमाही (जुलाई से सितंबर) के दौरान उपलब्धियां की समीक्षा की गई। इस क्रम में डीएम ने सभी बैंकों को ऋण जमा अनुपात बढ़ाने को कहा। हालांकि, सूबे के 55.07 प्रतिशत के मुकाबले जिले का ऋण जमा अनुपात 70.56 फीसदी रहने पर डीएम ने संतोष व्यक्त किया। कहा कि जिस बैंक का ऋण जमा अनुपात 60 फीसदी से कम ह...