धनबाद, जनवरी 12 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता सेंत जेवियर्स मिशन स्कूल का वार्षिकोत्सव रविवार को आयोजित किया गया। छात्रों ने स्वागत नृत्य, लोकनृत्य और नाट्य से संस्कृति और आधुनिकता का सुंदर संगम प्रस्तुत किया। नाटकों के जरिए सामाजिक संदेश भी दिए गए, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि आईआईटी आईएसएम के एसोसिएट प्रोफेसर संजीव आनंद साहू और बतौर विशिष्ट अतिथि झारखंड पब्लिक स्कूल बलियापुर के निदेशक अताउर रहमान व आईआईटी आईएसएम के एसोसिएट प्रो. एके शर्मा उपस्थित थे। अतिथियों ने छात्रों की प्रतिभा और विद्यालय के सतत प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम में शैक्षणिक व पाठ्येतर गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इससे पूर्व प्रधानाचार्य घनश्याम साव ने विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश ...