सहारनपुर, नवम्बर 17 -- देवभूमि ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में वार्षिक तकनीकी एवं सांस्कृतिक उत्सव के दूसरे चरण में छात्रों ने रंगारंग प्रस्तुतियों से पूरे परिसर में उत्साह भर दिया। वरिष्ठ विद्यार्थियों ने अपने कनिष्ठ साथियों का स्वागत करते हुए उनके सम्मान में आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मंच पर बाल श्रम, कन्या भ्रूण हत्या और बाल विवाह जैसे सामाजिक मुद्दों पर प्रभावशाली नाटिकाओं ने सभी को जागरूक किया। प्रथम वर्ष के छात्रों ने सुगम संगीत पेश किया, जिसकी दर्शकों ने खूब सराहना की। कार्यक्रम में वंश पांचाल को मिस्टर फ्रेशर और आरिफा को मिस फ्रेशर चुना गया। भारतीय फिल्म जगत के 1980 से 2025 तक के बदलाव पर आधारित फैशन शो ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। समारोह में पूर्व छात्रों को सम्मानित किया गया तथा उच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी ...