मुजफ्फर नगर, फरवरी 16 -- नई मंडी स्थित नव भारती विद्या मंदिर जूनियर हाई स्कूल के वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि पूर्व सभासद विकल्प जैन ने कहा कि संस्कार और अनुशासन की सफलता की सीढ़ी हैं। उन्होंने संस्कृति और संस्कार आधारित शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षकों को भी बच्चों को अपनी भारतीय संस्कृति और सभ्यता के साथ ही महापुरुषों के जीवन से जोड़ने का काम करना चाहिए। नई मंडी पटेलनगर स्थित नव भारती विद्या मंदिर जूनियर हाई स्कूल में वार्षिक उत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि युवा भाजपा नेता एवं पूर्व सभासद विकल्प जैन और अनिल कुमार ने विधिवत रूप से दीप प्रज्जवलित करके किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपक अरोड़ा ने मुख्य अतिथियों विकल्प जैन और अनिल कुमार को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके उपरांत मंचीय प्रस्तुतियों में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्...