लखनऊ, नवम्बर 26 -- मोहनलालगंज, संवाददाता। मोहनलालगंज के देवकली इंटर कालेज में बुधवार को धूमधाम के साथ वार्षिक उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक नवनीत तिवारी ने किया। उत्सव में मुख्य रूप से कॉलेज के प्रबंधक वेद प्रकाश त्रिपाठी, कॉलेज के पदाधिकारी व सदस्य तथा प्रधानाचार्या ज्योति सिंह उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने देशभक्ति गीत, फिल्मी संगीत और विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर उपस्थित अभिभावकों व अतिथियों का मन मोह लिया। तालियों की गड़गड़ाहट के बीच बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों ने माहौल को उत्साह से भर दिया। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागी छात्रों को सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...