मुरादाबाद, जनवरी 31 -- कम्पोजिट विद्यालय मालीपुर, विकासखंड-कुंदरकी में शुक्रवार को वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। शुभारंभ मुख्य अतिथि तिलोकीनाथ गंगवार खण्ड शिक्षा अधिकारी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन के साथ किया। वार्षिक उत्सव में विशेष आकर्षण आंगनबाड़ी के नन्हे-मुन्ने बच्चे रहे, जिन्होंने छोटा बच्चा जानके नामक गीत पर अपनी प्रस्तुति दी। अध्यक्षता भगवानदास ग्राम प्रधान मालीपुर व संचालन ओमकार सिंह ने किया। प्रधानाध्यापक चंद्रप्रकाश ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर ग्रामप्रधान मालीपुर भगवान दास, सचिन शुक्ला,जयपाल सिंह, हिमांशु बरनवाल,अनामिका,मेधा सहाय,रजनीश,प्रीति वर्मा, खुशबु सरीता कुमारी,आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...