प्रयागराज, दिसम्बर 8 -- एमपी बिरला शिक्षा भवन एवं इंटर कॉलेज का स्थापना दिवस और वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन सोमवार को हुआ। इस दोहरे आयोजन में बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समां बांधा और खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। महापौर गणेश केसरवानी और संस्था की प्रबंधक नीलिमा वर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद कॉलेज के चारों हाउस नालंदा, तक्षशिला, विक्रमशिला और शांति निकेतन के छात्रों ने मार्च पास्ट किया। छात्र-छात्राओं ने संस्कृत नृत्य, संगीत, भजन और भाषण का मनमोहक प्रदर्शन किया। शैक्षणिक और खेलकूद के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। हाईस्कूल में टॉप करने वाले छात्र ऋतम्भरा एवं हर्ष गौतम को चेक के माध्यम से...