सहारनपुर, दिसम्बर 24 -- सेंट मैरीज स्कूल चिलकाना रोड की शाखा सेंट मैरिज टाइनी टोट्स, कृष्णानगर पिलखनतला में वार्षिक उत्सव 2025 "ताल" का भव्य आयोजन किया गया। समारोह में नन्हे छात्रों ने देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियों के साथ-साथ सामाजिक संदेशों से भरपूर कार्यक्रम पेश कर दर्शकों का मन मोह लिया। सेंट मैरिज के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा और प्रधानाचार्य सुषमा बजाज ने संयुक्त रूप से किया। टाइनी टोट्स के बच्चों ने 'बम-बम भोले', 'जुबी-जुबी', फादर-डॉटर थीम और ताइक्वांडो जैसी शानदार प्रस्तुतियां देकर खूब तालियां बटोरीं। समारोह में नगर विधायक राजीव गुम्बर, पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा और भाजपा महानगर अध्यक्ष शीतल विश्नोई ने बच्चों को सम्मानित किया। वक्ताओं ने बच्चों के सर्वांगीण विकास, शिक्षा के साथ संस्...