फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 20 -- कायमगंज। शकुंतला देवी शिक्षण संस्थान के वार्षिकोत्सव में छात्राओं ने देश भक्ति के गीतों से समां बांध दिया। एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने समारोह का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के बीच छात्राओं को पुरस्कार भी दिए गए। जिलाधिकारी ने छात्राओं के हौसलों को बढ़ाया और मन लगाकर पढ़कर आगे बढ़ने के लिए कहा। इस दौरान प्रबंधक लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, मोनिका अग्रवाल के अलवा उद्योगपति सत्य प्रकाश अग्रवाल, पुखराग डागा आदि की मौजूदगी रही। समारोह में देशभक्ति के गीतों से माहौल आनंदित हो गया। लोगों ने बच्चों के हौसलों को बढ़ाया। गीतों के साथ नाटक, डांस में भी बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...