गाज़ियाबाद, दिसम्बर 13 -- ट्रांस हिंडन। राजेंद्र नगर सेक्टर-2 स्थित डीएलएफ पब्लिक स्कूल में शनिवार को वार्षिक उत्सव समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में 600 से अधिक छात्रों ने संगीत, नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियों से डिजिटल युग में सजग रहने का संदेश दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल सुरेंद्र कुलकर्णी ने शिक्षा में कौशल और चरित्र विकास पर बल दिया। कार्यक्रम में बिना सोचे‑समझे स्क्रॉल, डिजिटल शोर और सोशल मीडिया के भ्रमों के प्रभाव को दर्शाया गया, और बताया गया कि जागरूक उपयोग से तकनीक बोझ नहीं बल्कि सशक्तिकरण बनती है। 260 से अधिक विद्यार्थियों को शैक्षणिक एवं सह‑पाठ्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्कॉलर उपाधि एवं छात्रवृत्ति दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...