गाज़ियाबाद, दिसम्बर 30 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। कौशांबी स्थित ओम किड्स प्राइड पब्लिक स्कूल में मंगलवार को वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में क्षेत्रीय पार्षद कुसुम गोयल एवं पूर्व पार्षद डॉ. मनोज गोयल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ हुआ। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने भगवान श्रीकृष्ण द्वारा कालिया नाग वध और कंस वध, द्रौपदी चीर हरण, पंजाबी भांगड़ा तथा भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की शहादत पर आधारित देशभक्ति नाट्य रूपांतरण प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। प्रस्तुतियों में बच्चों ने आत्मविश्वास और अभिनय कौशल का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर पार्षद कुसुम गोयल ने बालवीर दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सिख गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों के बलिदान की जानकारी दी। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य...