लखीमपुरखीरी, नवम्बर 17 -- मोहम्मदी। कस्बे के न्यू एनटीआई पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव के उपलक्ष में मेले का आयोजन किया गया। इसमें छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर उत्कृष्ट उत्पादन बनाकर स्टॉल लगाए हैं। विद्यालय के प्रबंधक शाहनवाज खा ने वार्षिक उत्सव पर मेले का आयोजन किया। जिसमें शिवांश, शांतुन, अमन ,हर्षित, सिमरन, साक्षी, सिद्धि,अनिका, अक्षत और माही के मेले में लगे स्टाल पर स्वनिर्मित व्यंजन अभिभावकों ने देखकर उनका उत्साह वर्धन किया है। कार्यक्रम के दौरान अभिभावकों ने बच्चों के हुनर व स्कूल प्रबंधन की तारीफ की। वहीं प्रबंधक ने बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए ऐसे आयोजन से बौद्धिक क्षमता का विकास होने की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...