लखीमपुरखीरी, फरवरी 14 -- प्राथमिक विद्यालय अल्लागंज में शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें क्लास में सबसे अच्छी उपस्थित वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। जो छात्र-छात्रा क्लास में सर्वोत्तम पढ़ने में हैं और जो बच्चे विद्यालय में स्वच्छ और अनुशासित नियमित रहते हैं ऐसे सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। ब्लाक बाकेगंज के अल्हागंज गांव के प्राथमिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में सहायक अध्यापक विनीत सिंह भदौरिया ने बच्चों को रोज विद्यालय में उपस्थित रहने का महत्व बताया और प्रोत्साहित किया। बच्चों ने भी गीत और कविताओं के माध्यम से बेहतर प्रस्तुति दी। प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश वर्मा दे सभी छात्र-छात्राओं को शादाब,तहसीन, सना, इकरा,अदीबा फैजान,इरफान, समां,सबीहा,आरती,अर्श,असिना को पुरस्कृत किया गया और अभिभावकों का आभार जताया...