लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 9 -- मकसूदपुर। क्षेत्र के गांव रामपुर बनवारी में साधन सहकारी समिति मकसूदपुर की वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया । सामान्य निकाय सभा की अध्यक्षता सभापति यश कुमार वर्मा ने व संचालन राहुल दीक्षित मधुर ने किया। आम सभा में सचिव नीलकनक शुक्ला ने समिति का वार्षिक लेखा-जोखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में विभिन्न व्यवसायिक माध्यमों से समिति को लगभग 12 लाख रुपए का लाभ प्राप्त हुआ है। साथ ही सचिव ने किसानों से फार्मर रजिस्ट्री अवश्य करवाने का आह्वान भी किया। आम सभा में मुख्य अतिथि भाजपा नेता मनोज वर्मा ने समिति के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि सहकारी समिति किसानों को एक ही जगह पर सस्ते ऋण पर खाद-बीज सहित कृषि कार्य के लिए आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराने का माध्यम हैं। साथ ही किसान साथियों को सूदखोरों के भारी ब्या...