भागलपुर, अगस्त 1 -- सामुदायिक संगठनों के माध्यम से सशक्त बन रही जीविका दीदियां अब नई उड़ान भरने के लिए तत्पर हैं। जीविका द्वारा गठित सामुदायिक संगठनों को और सशक्त बनाने के उद्देश्य से गुरुवार को सहेली जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड, झंडापुर, बिहपुर की वार्षिक आमसभा का आयोजन हुआ। इसमें इस संकुल संघ के सभी सदस्य दीदियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर दीदियों ने पिछले वित्तीय वर्ष का लेखा जोखा और अगले वर्ष की कार्ययोजना प्रस्तुत की। दीदियों ने संकुल संघ के सुदृढ़ीकरण का संकल्प लिया। सचिव किरण देवी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। आमसभा का उद्घाटन प्रभारी जिला परियोजना प्रबंधक अभिषेक कुमार, प्रबंधक स्वास्थ्य एवं पोषण मुकेश कुमार गुप्ता, निगार कौसर आदि ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...