साहिबगंज, अगस्त 29 -- पतना। प्रखंड के धरमपुर पंचायत सभागार में आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड की वार्षिक आम सभा बैठक हुई। अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष प्रमिला हेम्ब्रम ने की। बैठक की शुरूआत मुखिया बिरजु सोरेन, प्रमिला हेम्ब्रम आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर समिति के पदाधिकारी व विभिन्न ग्राम संगठनों की महिला सदस्य शामिल हुईं। इस क्रम में वर्ष 2024-25 की उपलब्धियों की समीक्षा की गई। बताया गया कि वर्तमान में धरमपुर सीएलएफ तीन पंचायतें, 22 गांव, 312 स्वयं सहायता समूह व 15 ग्राम संगठन जुड़े हैं। इसमें चक्रीय निधि, बैंक ऋण, मछली पालन, पशुपालन, किराना, सिलाई व अन्य क्षेत्र में महिलाओं की सशक्तिकरण व सामुदायिक विकास का सशक्त होने पर सराहना दी गई। मौके पर पीआरबी मदन सहा, डोमिनिका मरांडी, बाबुजी आदि मौजूद थे...