गिरडीह, नवम्बर 17 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड के गांडेय बाजार स्थित अन्नपूर्णा मंदिर परिसर में शनिवार की रात ग्रामीणों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिक अन्नपूर्णा मेला के सफल आयोजन को लेकर चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि कुछ दिनों में अन्नपूर्णा मंदिर कमेटी का विस्तार किया जाएगा जिसमें पुरानी कमेटी के सदस्य के साथ - साथ युवा वर्ग को भी शामिल किया जाएगा। इस विषय में नरेन्द्र कुटियार और विकास पाठक ने संयुक्त रुप से कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 4 दिसंबर से पाक्षिक अन्नपूर्णा मेला का शुभारंभ किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...