सिमडेगा, फरवरी 23 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने कहा कि समाज के लोग एकजूट रहें। समाज के विकास में अपना बहुमूल्‍य योगदान दें। किसी भी संघ अथवा समाज के द्वारा वार्षिक अधिवेशन का आयोजन सराहनीय है। ऐसे आयोजन से ही संगठन व समाज मजबूत होता है। लोग आपस में मिलजुल कर अपना हर तरह का सुख-दुख बांटते हैं। जोसिमा खाखा रविवार को पाकरटांड़ प्रखंड के क्रुसकेला पल्‍ली में बीरु भिखारिएट काथलिक सभा के आठवां वार्षिक अधिवेशन को संबोधित कर रही थी। रविवार को दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन का समापन किया गया। मौके पर बीरु भिखारिएट के डीन फा हरमन खलखो की अगुवाई में मिस्‍सा पूजा भी हुई। कार्यक्रम में मुख्‍य वक्ता सह फादर विनय कंडुलना, मुख्य वक्ता फा सिल्बानुश, फा अजित केरकेट्टा, फा चंद्र कुजूर, फा रंजीत डुंगडुंग आदि पुरोहित भी उपस्थित थे। सम्‍मेलन को कई...