प्रयागराज, अप्रैल 10 -- प्रयागराज। गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक गुरुवार को आरएस वर्मा की अध्यक्षता में हुई। तय किया कि 22 अप्रैल को धरना देकर जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को वित्त संशोधन विधयक को वापस लेने के संबंध में ज्ञापन दिया जाएगा। अध्यक्ष आरएस वर्मा के अनुसार, बैठक में निर्णय लिया गया कि एसोसिएशन का वार्षिक अधिवेशन 27 अप्रैल को केपी गर्ल्स इंटर कॉलेज में होगा। जिसमें 80 वर्ष से अधिक आयु के 11 पेंशनरों को सम्मानित और 11 मेधावी छात्राओं को भी पुरस्कृत किया जाएगा। बैठक में डॉ. पीके सिन्हा, डॉ. सुधा प्रकाश, उमेश शर्मा, डॉ. वीके श्रीवास्तव, भगवती प्रसाद, आरडी कुशवाहा, जयश्री श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...