पूर्णिया, जनवरी 30 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। कलाभवन में महारानी अहिल्या बाई होलकर के 300वीं जन्मजयंती वर्ष एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चौथे सरसंघचालक रज्जु भैया के जन्मजयंती पर पूर्णिया नगर के चारों विद्यालय के संयुक्त तत्वाधन मे वार्षिकोत्सव सह मातृसम्मेलन का आयोजन नगर के कलाभवन प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं भारतमाता पूजन के साथ हुआ। आगत अतिथियों का परिचय सरस्वती बालिका विद्या मंदिर की प्रधानाचार्य सुनिता सिन्हा के द्वारा कराया गया। सभी अतिथियों का सम्मान अंगवस्त्र एवं श्रीफल से सरस्वती विद्या मंदिर प्लस टू के प्रधानाचार्य मनोज कुमार सिंह के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में महापौर विभा कुमारी ने शिरकत की। मुख्य वक्ता क्षेत्रीय संगठन मंत्री उत्तर पूर्व क्षेत...