मुजफ्फरपुर, जून 21 -- सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रखंड के गन्नीपुर बेझा गांव में शुक्रवार को मेही लाल प्रसाद चेरिटेबल एंड एजुकेशन ट्रस्ट ने छठा स्थापना दिवस मनाया। समारोह में 80 प्रतिशत अंक लेकर उत्तीर्ण मैट्रिक व इंटर के छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। साथ ही पंचायत के बीपीएससी पास कर शिक्षक बने युवाओं और रेलवे की परीक्षा पास कर नौकरी हासिल करने वाले युवाओं को भी सम्मानित किया गया। वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। मौके पर प्रबंध निदेशक रामनंदन प्रसाद, नगर मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा, भाजपा नेता कपालेश्वर प्रसाद, जदयू नेता अशोक चौधरी, जिला परिषद अनिल कुमार, रौशन कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...