जौनपुर, दिसम्बर 2 -- जौनपुर, संवाददाता। उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय सिद्दीकपुर में छह दिसम्बर तक चलने वाले वार्षिकोत्सव समारोह का सोमवार को शुभारम्भ हुआ। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव रहे। उन्होंने कहा कि एनुअल फंक्शन से लोगों को सभी तरह के कार्यक्रम से जुड़ने का माध्यम है। उन्होंने मेडिकल कॉलेज के स्वास्थ्य चिकित्सा गतिविधियों की जानकारी दी। मंत्री ने कहा कि कॉलेज में शिक्षक शोध सुविधाओं को उच्च मानकों के अनुरूप विकसित किया जा रहा है जिससे छात्रों और रोगियों को उत्तम वातावरण उपलब्ध हो सके। उन्होंने मरीजों को यहां भर्ती कर उनका उपचार करने पर जोर दिया। कहां कि सरकार मेडिकल सुविधाओं को तत्काल उपलब्ध कराने पर काम कर रही है। विशिष्ट अतिथि एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसू ने फीता काटकर एवं गुब्बारे छोड़कर खेल प्रतियोगित...