प्रयागराज, नवम्बर 29 -- आर्मी पब्लिक स्कूल न्यू कैंट का वार्षिक उत्सव शनिवार को मनाया गया। उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व यूपी एंड एमपी सब एरिया के डिप्टी जीओसी ब्रिगेडियर रोबी कपूर तथा प्रिंसिपल नीना शंकर ने दीप जलाकर किया। मुख्य अतिथि ने शैक्षणिक तथा पाठ्य सहगामी क्रिया-कलापों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं तथा बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को पुरस्कार वितरित किए। विद्यालय के छह सदनों में माध्यमिक वर्ग में सीवी रमन सदन को विजेता एवं महाराणा प्रताप सदन को उपविजेता, प्राथमिक वर्ग में भी सीवी रमन सदन को विजेता एवं पं. नेहरू सदन को उपविजेता घोषित किया गया। छात्र-छात्राओं ने बच्चे के जन्म से लेकर बाल्यावस्था, किशोरावस्था, युवावस्था, प्रौढ़ावस्था तथा वृद्धावस्था की चुनौतियों और मानसिक संवेदनाओं को गी...