बलिया, सितम्बर 11 -- बलिया, संवाददाता। सोहांव ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय नरही नम्बर एक पर गुरुवार को वार्षिकोत्सव तथा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों से सबको रोमांचित कर दिया। इस दौरान मेधावी छात्र-छात्राओं के साथ ही प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि समाजसेवी अजीत राय तथा विशिष्ट अतिथि बीडीओ देवराज पटेल ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। मुख्य अतिथि ने विद्यालय के बच्चों के शैक्षणिक विकास के लिए टेलीविजन भेंट किया। मुख्य अतिथि ने खंड शिक्षा अधिकारी लाल जी के साथ स्मार्ट क्लास का उद्घाटन फीता काट कर किया। साथ ही 69वीं राज्य विद्यालयी वॉलीबाल प्रतियोगिता के लिए आजमगढ़ मंडल की टीम में चयनित बालिका खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। वॉलीबॉल के प्रशिक्षक और राष्ट्रीय ...