गिरडीह, दिसम्बर 14 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। पचम्बा स्थित हॉली क्रॉस स्कूल में शनिवार को सत्र 2025-26 जूनियर विंग के लिए वार्षिक उत्सव समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा नर्सरी से कक्षा एक तक के नन्हें-मुन्हें बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से समां बांध दिया। एक दिन बिक जाएगा माटी के मोल, जग में रह जाएंगें प्यारे तेरे बोल..., चक दे, चक दे इंडिया..., जैसे गीतों पर बच्चों ने नृत्य की प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। इस दौरान समारोह स्थल अभिभावकों व श्रोताओं से भरा हुआ था। तालियों की गड़गड़हाट से पूरा समारोह स्थल गूंज रहा था। हर कोई बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति को मोबाइल के कैमरे में कैद करने को आतुर नजर आ रहे थे। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सिस्टर सुषमा व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित करके की। मौके पर स्कूल की प...