ललितपुर, दिसम्बर 30 -- ललितपुर। राजकीय इंटर कॉलेज धौर्रा में समग्र शिक्षा माध्यमिक के अतंर्गत करियर गाइडेंस मेला और वार्षिकोत्सव का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक ओमप्रकाश मौजूद रहे। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में वित्ता लेखाधिकारी घनश्याम सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। करियर गाइडेंस मेले में विभिन्न क्षेत्रों के अतिथियों ने बच्चों को आगे बढऩे हेतु प्रेरित किया गया। इनमें अटल विद्यालय प्रधानाचार्य जियालाल, बैंक, डाक, रेल्वे, स्वास्थ्य, पत्रकारिता, उच्च शिक्षा, पंचायत विभाग और अन्य विभागों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। वार्षिकोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने एक से बढक़र एक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। वहीं पिछले सत्र के मेधावी छात्रों का ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। अंत में प्रधानाचार...