गोंडा, जनवरी 28 -- छपिया, संवाददाता। कंपोजिट विद्यालय उल्लहा का वार्षिकोत्सव रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख बभनजोत नीरज पटेल व विशिष्ट अतिथि बीईओ गीतांजलि त्रिपाठी ने दीप प्रज्ज्वलन और मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं की प्रस्तुतियों पर लोगों ने जमकर तालियां बजाईं। खंड शिक्षा अधिकारी गीतांजलि त्रिपाठी ने कहा कि विद्यालयों मे ऐसे कार्यक्रम से छात्र छात्राओं का उत्साह बढ़ता हैं। उन्होंने कार्यक्रम को भव्य रूप देने पर आयोजिका किरण त्रिपाठी की सराहना की। बच्चों ने सबसे पहले सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किये गए संविधान से संबंधित, देशभक्ति कार्यक्रम ने अतिथियों का मन मोह लिया। छात्र-छात्राओं ने क...