मुरादाबाद, जनवरी 31 -- कंपोजिट विद्यालय मालीपुर कुंदरकी में शुक्रवार को वार्षिकोत्सव मनाया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी को आनंदित कर दिया। मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी कुंदरकी त्रिलोकी नाथ गंगवार और ग्राम प्रधान मालीपुर भगवान दास ने दीप प्रज्ज्वलन करके कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया, इसके बाद छात्रों ने योग पर आधारित प्रस्तुति से सभी का ध्यान आकर्षित किया। साथ ही योगासन करते हुए उनके महत्व के बारे में जानकारी भी दी। वहीं आंगनबाड़ी के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने बॉलीवुड गीत पर मनमोहक प्रस्तुति दी। विभिन्न प्रांतों पर आधारित प्रस्तुति ने सबका दीवाना बना लिया। नारी शक्ति के प्रति जागरूक करते हुए प्रस्तुति दी गई, इसके अलावा भारत दर्शन और सोशल मीडिया के दुष्परिणाम पर आधारित प्रस्तुति भी दी गई। प्रधानाध्याप...