सोनभद्र, दिसम्बर 21 -- दुद्धी, हिन्दुस्तान संवाद। राजकीय हाईस्कूल दीघुल का वार्षिकोत्सव समारोह शनिवार को हर्षोल्लास एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में मनाया गया। मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह, विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख दुद्धी रंजना चौधरी, विद्यालय के प्रधानाचार्य अरुण कुमार मिश्र ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि डीआईओएस जयराम सिंह ने विद्यालय में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन किया और विद्यार्थियों के नवाचारपूर्ण प्रयासों की सराहना की। इस दौरान मुख्य अतिथि जयराम सिंह ने कहा कि आज के विद्यार्थी ही देश का भविष्य हैं। उन्होंने शिक्षकों के योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है और उनकी छिपी प्रतिभाएं सामने आती हैं। साथ ही उन्होंने छात्र-छात्राओं के उज्ज...