महाराजगंज, दिसम्बर 17 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। राजकीय हाईस्कूल बरवाराजा में वार्षिकोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर छात्रों ने समूह नृत्य, नाटक, एकांकी एवं हास्य कविता प्रस्तुत कर समा बांध दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेंद्र प्रसाद ने किया। मुख्य अतिथि डीआईओएस ने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर बल देते हुए शिक्षा के साथ संस्कारों के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में पढ़ाई के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होना चाहिए। इससे बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है। सामाजिक कार्यकर्ता रवींद्र जैन ने कहा कि विद्यालय ही एक ऐसा संस्थान है, जहां से बच्चों को शिक्षकों की कड़ी मेहनत से सींचने...